रायपुर की महिला अपराधियों में डॉन बनने का जुनून
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब महिला बदमाशों को भी अब डॉन बनने का जुनून सवार हो गया है. कभी नशा-जुआ का धंधा करने वाली महिला बदमाश अब खुलेआम मारपीट और हत्या की वारदात को अंजाम देने लगी हैं. कोई तलवार दिखाकर सोशल मीडिया में अपना वीडियो बनवा रही है, तो कोई गैंग बनाकर हत्या, वसूली और मारपीट कर रही है. नशे के गोरखधंधे से लेकर अवैध वसूली, दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने और जान से मारने की भी धमकियां दी जा रही है. हालांकि पुलिस ने इन महिला बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है. साथ ही कुछ लोगों को जेल भी भेजा गया है.
मुंबई की तर्ज पर अब राजधानी रायपुर की महिला बदमाशों में भी डॉन बनने का जुनून सवार हो गया है. शहर में अलग-अलग महिलाओं का गैंग संचालित हो रहा है. मौदहापारा थाना क्षेत्र की महिला हिस्ट्रीशीटर मुस्कान रात्रे का पुलिस ने जिलाबदर किया था. इसके बाद भी उसने गुंडागर्दी नहीं छोड़ी है. मामूली बात पर भी चाकू निकालकर लोगों को धमकाने लगती हैं. इतना ही नहीं बकायदा गैंग बनाकर वसूली, मारपीट जैसे वारदातों को अंजाम देती है. हाल के दिनों में मुस्कान का एक वीडियो भी सामने आया था. मौदहापारा थाना क्षेत्र में मुस्कान के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध वसूली समेत अनेक मामले पंजीबद्ध है।
शहर के कई इलाकों में महिला बदमाशों की तूती बोलती है. इन्हीं में हिस्ट्रीशीटर बहनें मोनिका सचदेव और पूजा सचदेव गुंडागर्दी, नशे का अवैध कारोबार, जुआ-सट्टा खिलवाने के लिए पहचानी जाती है. हत्या के एक मामले में पूजा, मोनिका और उसका पति भाई समेत जेल में थे. मोनिका जेल से छूट गई. इसके बाद सिविल लाइन इलाकों में नशे की अवैध बिक्री का जाल फैलाया. पुलिस ने हाल ही में मोनिका को नार्कोटिक्स के मामले मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन जिस तरह से इन महिला बदमाशों की गुंडागर्दी देखी जाती है. उससे आम लोगों में भय का वातावरण देखने को मिलता है।
सिटी में बदमाशों के बहुत से गैंग हैं. शहर में इरानी, रक्सेल, रहमानिया समेत कई गैंग सक्रिय हैं. इन गैंग से कई महिला बदमाश भी जुड़ी हैं. हाल ही में आजाद चौक में दिनदहाड़े एक गूंगे की हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को एक नाबालिग लड़की ने अंजाम दिया था. आजाद चौक इलाके की रहने वाली यह हत्यारी लड़की पहले ईरानी गैंग के संपर्क में आई. ईरानी गैंग के साथ जुड़कर खूब नशा करती थी. इसके बाद धीरे-धीरे लेन-देन से जुड़े मामलों में युवकों को धमकाने लगी. तलवार और चाकू दिखाकर मारपीट करने के वीडियो भी बनाए. इतना ही नहीं बल्कि लोगों में खौफ पैदा करने के लिए सोशल मीडिया में भी वायरल किया गया. उक्त नाबालिग ने अलग-अलग थानों में बहुत से लोगों के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराया है.
इस मामले को लेकर सिटी एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि '' आदतन अपराध करने वाली महिलाओं के रिकॉर्ड तैयार किए गए हैं. इनके द्वारा किसी भी तरह के अपराध किए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाती है. रायपुर पुलिस की ओर से कुछ युवतियों के नाम जिलाबदर के लिए भेजा गया है. अनुमति मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.''
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS