शिवनाथ एक्सप्रेस राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में हुई डिरेल, यात्रियों को कोई नुकसान नहीं

feature-top

राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में बीती रात एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया,जहां कोरबा से इतवारी (नागपुर) की ओर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में लाइन नंबर 3 में शिवनाथ एक्सप्रेस के इंजन से लगे 2 डिब्बे पटरी से उतरे. वहीं इस दुर्घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर डीआरएम सीनियर डीसीएम सहित आला अधिकारी पहुंचे. कारणों का पता लगाया जा रहा है.

नागपुर डीआरएम मनिंदर सिंह उप्पल ने बताया कि शिवनाथ एक्सप्रेस जो बिलासपुर की ओर से नागपुर की ओर जा रही थी और डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 में एंट्री करने वाली थी. उसी समय दो डिब्बे डिरेल हुए हैं. स्पीड कम होने के कारण किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है. वहीं रेलवे प्रशासन ने दो बोगियों को छोड़ कर बाकी ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया है. फिलहाल ट्रेन के पटरी से डिरेल होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.


feature-top