अरविंद केजरीवाल ने कहा- मनीष सिसोदिया दो-तीन दिनों में ही हो सकते हैं गिरफ़्तार

feature-top

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के भावनगर में एक जनसभा को संबोधित किया.

उन्होंने गुजरात में आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनसमर्थन का दावा करते हुए कहा कि इससे सीबीआई पर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने का दबाव पड़ेगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अभी सुन रहे थे कि मनीष सिसोदिया को अगले 10 दिन में गिरफ्तार करेंगे लेकिन अब तो मुझे लगता है कि दो-तीन दिन में ही गिरफ्तार कर लेंगे."।।।। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में पेपर लीक का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जितने देश में पटाखे नहीं फूटते उतने गुजरात में पेपर फूटते हैं.

ऐसी हा दावा दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी किया. उन्होंने कहा कि गुजरात में लोगों के बढ़ते जनसमर्थन के चलते बीजेपी उन्हें टारगेट कर रही है.

मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार का आरोप है, जिसकी जाँच सीबीआई कर रही है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के आवास पर छापा भी मारा था. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर भी दर्ज की है.


feature-top