सानिया मिर्ज़ा कोहनी की चोट की वजह से यूएस ओपन टेनिस से बाहर हुईं

feature-top

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने यूएस ओपन 2022 से अपना नाम वापस ले लिया है. कोहनी में चोट की वजह से सानिया ने ये फ़ैसला किया है.

सानिया मिर्ज़ा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अच्छी ख़बर नहीं है. दो सप्ताह पहले कनाडा में खेलते समय मेरी कोहनी में चोट लगी थी. कल जब तक मैंने स्कैन नहीं कराया था, तब तक ये नहीं जानती थी कि चोट इतनी बुरी है. बदकिस्मती से मेरे टेंडन (हड्डियों और पेशियों को जोड़ने वाले टिशू) टूट गए हैं.

मैं कुछ सप्ताह तक खेल नहीं सकती और मैंने यूएस ओपन से नाम वापस ले लिया है. ये बहुत ख़राब टाइमिंग है और इससे मेरे रिटायरमेंट प्लान में भी बदलाव होगा. मैं आपको जल्द जानकारी दूँगी."


feature-top