धमतरी नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, बकाया नहीं चुकाने पर दुकानों को किया सील

feature-top

धमतरी में दुकानों का किराया वसूलने निगम की टीम ने सख्ती शुरू कर दी है. मंगलवार को निगम के एक कॉम्प्लेक्स के 17 में से 15 दुकानों को निगम की राजस्व शाखा ने सील कर दिया है. कार्रवाई से हड़बड़ाए बकायादारों ने फौरन मौके पर ही धमतरी नगर निगम की बकाया राशि का भुगतान किया. उन दुकानदारों पर सीलिंग की कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि कार्रवाई के दौरान मौके पर जमकर विवाद भी हुआ.

धमतरी के इंडोर स्टेडियम में बने इस कॉम्प्लेक्स में 17 दुकानों को 5 साल पहले अलाट किया गया था. लेकिन आज तक एक भी दुकानदार ने बतौर किराया एक रुपये भी नहीं  चुकाया था. एक दुकानदार का तो करीब डेढ़ लाख रुपये बकाया है. निगम ने बताया कि "सभी दुकानदारों से 5 साल का किराया लेना है जिसकी कुल राशि 27 लाख रुपये होती है.


feature-top