रायपुर में स्कूली छात्र ने साथी को मारा चाकू

feature-top

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब चाकूबाज बनता जा रहा है. हालात यह है कि अब स्कूली बच्चे चाकू से वार करने लगे हैं. ताजा मामला माना थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल के बाहर का है. जहां 10वीं की पढ़ाई कर रहे स्कूली छात्र ने अपने ही साथी पर चाकू से हमला कर दिया. चाकूबाजी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. लेकिन चाकूबाजी की इस घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन गंभीर नहीं होने का आरोप लग रहा है. घटना के 24 घंटे बाद भी स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी है.

इधर इस मामले को लेकर जब माना थाना टीआई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि "घटना की सूचना मिली थी. इस पर परिजनों से शिकायत करने कहा गया. लेकिन परिजनों ने थाने में शिकायत करने से इंकार कर दिया है. इसी वजह से पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हमने स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने स्कूल के बाहर का मामला बताकर कंप्लेन करने से इंकार कर दिया".


feature-top