रायपुर में महिला पर जानलेवा हमला, हथौड़े से वार कर हत्या की कोशिश

feature-top

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. चाकूबाजी, हत्या और लूट जैसे मामले आम हो चले हैं. अब रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र बीएसयूपी कॉलोनी में पुरानी रंजिश के कारण जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है. आरोपी घनश्याम साहू ने एक महिला पर हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307, 342 और 458 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

आरोपी ने मां पर किया हथौड़े से हमला: रायपुर एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया, "विधानसभा थाना क्षेत्र रायपुर में पुरानी रंजिश के कारण जान से मारने का यह मामला सामने आया है. आरोपी घनश्याम साहू ने पुरानी रंजिश के कारण महिला को घर में अकेला पाकर हथौड़े से हमला कर दिया. आरोपी घनश्याम ने महिला के शरीर के कई हिस्सों पर हथौड़े से पीटकर उसे घायल कर दिया. पीड़िता के बेटे ने मामले की थाने में शिकायत दर्ज कराई."


feature-top