दंतेवाड़ा सड़क हादसे में सरेंडर नक्सली की मौत

feature-top

गीदम के कारली के पास देर रात अज्ञात वाहन ने समर्पित नक्सली सुंदर कोर्राम को टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची 108 से उसे जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. सुंदर कोर्राम ने 2018 में समर्पण किया था. उसकी पत्नी मंजू कोर्राम भी आत्मसमर्पित नक्सली है.

मंजू कोर्राम ने बताया कि 'रात 10 बजे किसी व्यक्ति का फोन आया था, फोन पर पैसे की लेनदेन की बात हुई. जिसके बाद वह पैसा लेने घर से निकला था. निर्मल निकेतन स्कूल के पास कोई वाहन से टक्कर मार कर फरार हो गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. एक्सीडेंट हुआ है या मारा गया है यह जांच का विषय है. निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.''

इस मामले में गीदम थाना प्रभारी ने बताया कि 'आत्मसमर्पित नक्सली का पोस्टमार्टम हो चुका है. परिजन को उसका शव सुपुर्द कर दिया गया है. जांच की जा रही है. किस वाहन ने टक्कर मारी पता नहीं चला है. पुलिस आसपास के एरिया के सीसीटीवी खंगाल रही है. पूरे तथ्य सामने आने के बाद कुछ कह पाना उचित होगा.''


feature-top