रायपुर मंडी में सब्जियों और फलों के दाम

feature-top

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम काफी हाई चल रहे हैं. एक किलो खरीदने वाले अब पाव या आधा किलो खरीद रहे हैं. लगातार बारिश के कारण सब्जियां काफी महंगी चल रही है. आलू, प्याज, टमाटर के दाम ही कम है. हरी सब्जियां के रेट ज्यादा है. मुनगा 60 रुपये किलो है. लौकी भी 30 रुपये किलो मिल रही है. धनिया पत्ती 120 रुपये किलो है. लहसुन के रेट ठीक है. अदरक 80 रुपये किलो है. पत्तेदार सब्जियां 30 रुपये किलो है।

 


feature-top