मोदी गरीब परिवार में जन्मे इसलिए गरीबों के हालात बदले

feature-top
अमित शाह ने यह भी कहा कि देश में इससे पहले बहुत सी सरकारें रहीं, बहुत से लोगों ने गरीबी हटाओ का नारा दिया। गरीबों के घर जाकर खाना भी खाया, मगर गरीबी नहीं हटी, एक चाय वाले के घर में जन्मे नरेंद्र मोदी ने गरीबों का दुख देख रखा था। उन्होंने इसे अनुभव किया था, इस वजह से उन्होंने देश के गरीबों के भले के लिए कार्य किए। चाहे घरों में गैस चूल्हे की सुविधा देनी हो, स्वास्थ्य सुविधाएं हो इन सभी पर नरेंद्र मोदी ने काम किया और आज गरीबों के हालात बदले हैं।
feature-top