सरकार मनमोहन की थी चलाती सोनिया थीं-अमित शाह

feature-top
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपने मंच के संबोधन में कहा कि साल 2000 तक देश में मनमोहन सिंह की सरकार थी। मगर इसे चलाती सोनिया गांधी थीं, देश में परिवारवाद हावी था, पिता के बाद बेटा आता था, चाहे बेटा कैसा भी हो उस जगह पर तो दामाद भी लाइन लगाए हुए थे।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा दल था, जिसने परिवारवाद को महत्व बिल्कुल नहीं दिया। जब लोग निराश हो चुके थे कि देश में यह कैसी व्यवस्था है, इससे देश किस तरह आगे बढ़ पाएगा, तब भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित किया, जब सरकार बनी तो नरेंद्र मोदी ने पॉलिटिक्स फॉर परफॉर्मेंस पर जोर दिया। विकास के परफॉर्मेंस पर जोर दिया और इससे देश आगे बढ़ा।
feature-top