शाह को केरल में नेहरू के नाम पर हो रही नौका दौड़ देखने का न्योता, कांग्रेस ने वाम सरकार को घेरा

feature-top

केरल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम पर होने जा रही नौका दौड़ प्रतियोगिता को देखने के लिए राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को न्योता दिया गया है। राज्य की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार की ओर से अमित शाह को न्योता दिए जाने के फैसले को लेकर कांग्रेस ने आलोचना के साथ-साथ आपत्ति भी जताई है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री को दिए गए न्योते से मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की साम्प्रदायिक ताकतों के प्रति वफादारी और भारतीय जनता पार्टी के प्रति उनके प्रेम का खुलासा होता है। वहीं, राज्य सरकार ने अपने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि शाह को दक्षिणी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चार सितंबर को अलप्पुझा के पुन्नामाडा झील में होने वाले कार्यक्रम को देखने के लिए न्योता दिया गया है।


feature-top