भारतीय गेंदबाजों ने छोटी गेंद पर किया कमाल

feature-top
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती चार विकेट छोटी गेंद पर लिए। पिच रिपोर्ट में कहा गया था कि गेंदबाजों को स्विंग मिलेगी, लेकिन इस पिच पर स्विंग की बजाय बाउंस और रफ्तार बेहतर थी। भारतीय गेंदबाजों ने इसे भांप लिया और दूसरे ओवर में ही भुवनेश्वर ने छोटी गेंद पर बाबर आजम को आउट किया। इसके बाद अगले चार विकेट भी छोटी गेंद पर ही मिले। खासकर हार्दिक पांड्या ने छोटी गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। बाबर के बाद फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान और खुशदिल शाह भी छोटी गेंद पर आउट हुए।
feature-top