अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक का समापन

feature-top

रायपुर में आयोजित अखिल भारतीय महापौर परिषद की 51वीं बैठक का रविवार को समापन हो गया (51st meeting of all India mayors council). समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके थीं. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने की.

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने समापन समारोह को किया संबोधित: कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व की बात है कि पूरे देश के महापौर रायपुर आए हैं. जिस तरह से उनका छत्तीसगढ़ में स्वागत हुआ है. कहीं ना कहीं छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया को आयोजकों ने साबित किया है. राज्यपाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा मैंने कभी नहीं सोचा था कि राष्ट्रीय स्तर के पद पर पहुंच जाऊंगी. जो व्यक्ति को जिम्मेदारी और पद मिलता है. तब लोगों की अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं.लोगों की मूलभूत जरूरत को लेकर लोग उम्मीद और आस लगाते हैं .अपने अपने आचार व्यवहार संस्कार से उनकी भावनाओं को समझकर उसे सुनें. जब हम जिम्मेदार पदों पर पहुंचते हैं, तो कई बार हमारा फोन बंद हो जाता है. या हम लोगों के फोन नहीं उठाते.राज्यपाल महोदया ने देश से आए सभी मेयर्स से कहा कि, लोगों की परेशानियों को सुनें. उनकी बातों को सुनने के दौरान एक अच्छा व्यवहार जरूर रखें. पद के पीछे न भागें. पद आपके पीछे भागेगा. आप अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगे तब वही व्यक्ति आगे चलकर विधायक,मंत्री ,सांसद और सर्वोच्च पद पर पहुंचेगा.


feature-top