नीरज ने टोक्यो का ‘गोल्डन’ भाला ओलंपिक म्यूजियम को गिफ्ट किया

feature-top

भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाला अपना भाला ओलंपिक म्यूजियम को गिफ्ट किया है। चोपड़ा ने पिछले साल टोक्यो में 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले भारतीय हैं। संग्रहालय में शूटर अभिनव बिंद्रा की 2008 बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली राइफल पहले से ही शामिल है।


feature-top