प्रधानमंत्री का हर वादा सिर्फ जुमला - रागिनी नायक

feature-top
रागिनी नायक ने कहा प्रधानमंत्री का हर दावा, हर वादा केवल जुमला है. देश का युवा लाचार है. पेट्रोल डीजल के रेट 100 के पार हैं. मोदी सरकार निकम्मी है. यूपीए की सरकार जब देश में थी तो कच्चे तेल के दाम 10 गुना ज्यादा महंगे होने के बाद भी हमने सब्सिडी दी, लेकिन अब कच्चे तेल का दाम लगातार गिरने के बावजूद मोदी जी सभी की जेब में डाका डाल रहे हैं. आज लोगों के पास वाहन है पर पेट्रोल डीजल नहीं है. सिलेंडर है पर गैस नहीं है. युवाओं के पास डिग्री है पर नौकरी नहीं है. जेब है पर पैसे नहीं है. इन्ही सब के विरोध में 4 सितंबर को कांग्रेस दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करेगी.
feature-top