मुकेश अंबानी सौंप रहे 'थर्ड जेनेरेशन' को जिम्मेदारी; ईशा, आकाश और अनंत को मिल सकते हैं यह कारोबार

feature-top

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने साम्राज्य के बंटवारे की योजना को अमल में लाते दिख रहे हैं। एशिया के दूसरे सबसे बड़े अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने 29 अगस्त 2022 को हुई 45वीं सालाना आम बैठक (AGM) में अपने सक्सेशन प्लान पर क्लियर नजर आएं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने कारोबार को बांटने का एक स्पष्ट रोडमैप तैयार किया है। यह इस बात का संकेत देता है कि रिलांयस ग्रुप के कारोबार को कैसे आकाश, अनंत और ईशा अंबानी के बीच बांटा जाएगा। उन्होंने आज AGM में अपने संबोधन में इसका जिक्र भी किया और अपनी बेटी ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल का प्रमुख बताया।

सक्सेशन प्लान पर बोलते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, "हमारी अगली पीढ़ी के लीडर आत्मविश्वास से कारोबार की बागडोर संभाल रहे हैं। आकाश और ईशा ने क्रमशः Jio और रिटेल को अच्छे से संभाल लिया है। वहीं, अनंत हमारे न्यू एनर्जी कारोबार को लेकर दिलचस्पी दिखा रहे हैं और वे इस बिजनेस में काफी एक्टिव हैं।


feature-top