जांजगीर चांपा में आत्मनंद स्कूल के छात्रों ने प्राचार्य के खिलाफ खोला मोर्चा

feature-top

जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय के खोखर में संचालित आत्मानंद हिंदी मीडियम के छात्र प्राचार्य की मनमानी से परेशान है. स्कूल में एडमिशन से लेकर अब तक प्राचार्य द्वारा किए जा रहे प्रताड़ना की शिकायत करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. अधिकारियो से की मामले की गंभीरता को देखते हुए डीईओ ने तत्काल आत्मानंद हिंदी स्कूल पहुंच कर शिक्षक, छात्र और प्राचार्य से पूछताछ की. रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप कर आवश्यक कारवाई का भरोसा दिया.

छात्रों ने बताया कि पहले को प्राचार्य एडमिशन नहीं दिया जा रहा था. 10वीं और 12 वीं में फेल छात्रों को स्कूल में एडमिशन नहीं दिया गया और सभी बच्चों से कोरोना काल में 15 सौ रूपये एडमिशन फीस वसूल की गई. शासन के आदेश के बाद भी उसे वापस करने में आनाकानी की गई. इस बार भी फीस वसूली की गई. जबकि शासन ने छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की है. इतना ही नहीं प्राचार्य बार बार बाल कटाने के लिए प्रार्थना के दौरान खिल्ली उड़ाने से तंग छात्र ने मुंडन करा लिया. इस तरह प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं से किए जा रहे दुर्व्यवहार से तंग आकर कलेक्टर से प्राचार्य को हटाने की मांग की. छात्र छात्राओं को यूनिफार्म में कलेक्टर कार्यालय पहुंचा देख डीईओ भी वहां पहुंची. छात्र छात्राओं को समझाइश देते हुए आज ही खुद मामले की जांच करने का आश्वासन दिया. स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल खोखरा पहुंच कर छात्र छात्राओं के साथ स्कूल के शिक्षकों और प्राचार्य से पूछताछ की प्राचार्य ने बताया कि आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल के प्राचार्य को पहले भी कई बार एडमिशन संबंधी दिशा निर्देश दिए गए थे. स्कूल के पुराने छात्रों को एडमिशन देने और 10 वीं 12वीं में 2 साल फेल छात्रों को भी 30 अगस्त तक एडमिशन देने के लिए कहा गया था. इसके बाद भी अब तक समस्या बनी हुई है. वही छात्र छात्राओं से फीस वसूलने की भी शिकायत है. मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट को कलेक्टर को सौंप कर उनके निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी.


feature-top