तीज पर्व को लेकर कपड़ा मार्केट में रौनक

feature-top

महिलाओं का खास त्यौहार तीजा पर्व आज मंगलवार को मनाया जा रहा है। तीजा पर्व को लेकर रायपुर के कपड़ा दुकान में रौनक बढ़ गई है. तीज त्योहार में खरीदी को लेकर महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिला. हर वर्ग के लोग अपनी अपनी पसंद और क्षमता के आधार पर साड़ियों की खरीदी कर रहे हैं. इस बार बाजार में आरगैंजा, काटन, जिनी चू, डोला सिल्क, बनारसी सिल्क, ब्रासो, लीलैंड काटन और वर्क वाली साड़ी काफी पसंद की जा रही है. बीते 2 वर्षों तक कोरोना की वजह से कपड़ा मार्केट से रौनक गायब हो गई थी, लेकिन इस बार अच्छी ग्राहकी की उम्मीद दुकानदारों को भी है.

कपड़ा दुकानदारों ने बताया कि "वैसे तो साड़ियों की काफी कुछ डिजाइन और पैटर्न कपड़ा दुकान में मौजूद है. लेकिन महिलाएं अपनी पसंद और क्षमता के आधार पर अलग-अलग रेंज में खरीदी करती हैं. इस बार तीजा के मौके पर कपड़ा दुकानों में जीनी चू, डोला सिल्क, बनारसी सिल्क, ब्रासो, लीलैंड कॉटन वर्क वाली साड़ियां, जारजेट साड़ियां पसंद की जा रही है. जिसकी कीमत 500 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक की साड़ियां हैं."


feature-top