रायपुर में हड़ताल के साथ तीजा पर्व, पुरुष ने भी रखा व्रत

feature-top

राजधानी रायपुर में 20 अगस्त से वन विभाग में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपनी 2 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश व्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं. आज उनके प्रदर्शन का 11 वां दिन है और छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार तीजा पर्व भी आज है. दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के इस प्रदर्शन में लगभग 15 महिलाएं तीजा पर्व का निर्जला उपवास रहकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. कुछ महिलाएं भूख हड़ताल पर भी बैठी हुई हैं.इस प्रदर्शन के दौरान खास बात यह भी देखने को मिली की महिलाओं के अलावा एक पुरुष ने भी आज उपवास रहकर प्रदर्शन में अपनी भूमिका निभाई है. हड़ताली कर्मचारियों की मांग है कि मुख्यमंत्री तीजा पर्व में उन्हें तोहफा के रूप में नियमितीकरण का उपहार दें.।।। आज प्रदेश में तीजा का पर्व बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. बाजार में भी रौनक देखने को मिल रही है. राजधानी के प्रदर्शन स्थल बूढ़ा तालाब में वन विभाग में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बीते 11 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. आज तीजा का पर्व होने के कारण 24 घंटे का निर्जला उपवास रखकर महिलाएं इस व्रत को पूरा करने मे लगी हुई है. महिलाओं के साथ ही एक पुरुष भी आज तीजा पर्व का उपवास रखकर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए प्रदेश के मुखिया से विनती करते नजर आए।


feature-top
feature-top