कर्मचारियों की हड़ताल खत्म करने सरकार का ऑफर, 2 सितंबर तक काम पर लौटे तो मिलेगा वेतन

feature-top
महंगाई भत्ता और DA बनाने की मांग को लेकर प्रदेश में साढ़े चार लाख कर्मचारी अधिकारी आंदोलनरत है. छत्तीसगढ़ सरकार ने अब आंदोलन कर रहे कर्मचारियों को सरकार की ओर से ऑफर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक 2 सितंबर तक काम पर लौटने वाले कर्मचारियों के वेतन नहीं काटे जाएंगे. वहीं हड़ताल अवधि के दौरान छुट्टी पर रहने वाले कर्मचारियों को वेतन भी दिया जाएगा. मंगलवार सामान प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर राज्य के सभी संभाग आयुक्त कलेक्टर और सभी विभागों के अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है.।।।
feature-top