रायपुर में गणेशोत्सव को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर

feature-top

गणेश चतुर्थी की तैयारी को लेकर एक ओर जहां राजधानी रायपुर दुल्हन की तरह सज रही है. तो वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने भी कमर कस ली है. रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने गणेश उत्सव पर मेगा प्लान तैयार किया है. कोविड गाइडलाइन हटने के बाद इस साल बड़ी संख्या में सड़क किनारे पंडाल बनाए गए हैं. ऐसे में शाम के वक्त जाम की स्थिति निर्मित न हो इसलिए पहली बार रायपुर यातायात पुलिस जाम वाली सड़कों को वन वे बनाने की तैयारी कर रहा है.

गणेश चतुर्थी का पावन पर्व 31 अगस्त से शुरू हो रहा है. राजधानी रायपुर में 500 से अधिक जगहों पर बड़े पंडाल बनाए गए हैं. ऐसी जगहों पर भी पंडाल हैं, जहां की सड़कें काफी सकरी हैं. जिसके कारण जाम की स्थिति निर्मित हो सकती हैं. ट्रैफिक पुलिस की माने तो ऐसे जगहों की सड़कों के लिए बाइक और पैदल पेट्रोलिंग टीम बनाई गई है. जो तत्काल उन जगहों पर पहुंचकर रास्ते को डायवर्ट करेगी. शहर के कई चौक चौराहों पर मूर्तियां बैठाई जा रही है. पंडाल भी बनकर तैयार हो गए हैं. जिसके चलते कई जगहों पर अभी से जाम की स्थिति निर्मित हो रही है. ऐसे में पुलिस यातायात की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए संबंधित थानों के माध्यम से समितियों को भी निर्देश दिए हैं. शहर में सर्वाधिक जाम की स्थिति पुरानीबस्ती, कंकाली पारा, आजाद चौक और टिकरापारा इलाके में रहता है.


feature-top