कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश बोले, जी-23 ग्रुप मीडिया की कल्पना

feature-top

वरिष्ठ नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि पार्टी में जी-23 ग्रुप का कभी कोई अस्तित्व नहीं था.

उन्होंने इस विद्रोही ग्रुप को कल्पना मात्र बताते हुए कहा कि मीडिया ही इसे बनाए रख रहा है. जयराम रमेश ने कहा कि जी-23 ग्रुप सिर्फ़ मीडिया की कल्पना की उपज है. कोई जी-23 ग्रुप नहीं है. यहां पर सिर्फ जी-कांग्रेस है.इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे वैचारिक मुद्दों की वजह से पार्टी छोड़कर नहीं गए हैं.

दरअसल अगस्त 2020 में कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस पार्टी में नए नेतृत्व और बड़े स्तर पर बदलाव को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखा था.

शलंइस पत्र पर वरिष्ठ नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद के भी हस्ताक्षर थे. इसी ग्रुप को मीडिया जी-23 ग्रुप कहता है.


feature-top