अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावों को लेकर बोले जर्मनी के राजदूत

feature-top

भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ये दावा चौंकाने वाला है.

इसके साथ ही भारत के साथ सीमा पर चीनी अतिक्रमण को बेहद मुश्किल मामला बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए.

मीडिया के साथ बातचीत में फिलिप एकरमैन ने कहा कि चीन के साथ भारत की सीमा पर समस्या यूक्रेन पर रूसी हमले से अलग है और दोनों मुद्दों को एक ही चश्मे से नहीं देखा जा सकता.।

फिलिप ने ये बयान तब दिया जब उनसे मीडिया ने सवाल किया कि एशिया में अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन पर यूरोप अक्सर चुप रहता है, जबकि अअपने क्षेत्र में मुश्किल आती है तो अलग तरह से रिएक्ट करता है.


feature-top