इजरायल की सीरिया के अलेप्पो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर स्ट्राइक, हथियार लेकर आए ईरान के विमान को बनाया निशाना

feature-top

इजरायल ने बुधवार को सीरिया की दो जगहों पर एयर स्ट्राइक किया। पहला हमला अलेप्पो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ, जहां हथियार लेकर आए ईरान के विमान को निशाना बनाया गया। दूसरा हमला राजधानी दमिश्क के पास हुआ। दोनों ही जगहों पर इजरायल के तरफ से मिसाइल दागे गए। यह जानकारी सीरिया की  एक मिलिट्री सोर्स के जरिए दी।

हमले के बाद एयरपोर्ट पर भारी नुकसान हुआ है। हालांकि इस पर इजरायल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। अलेप्पो सीरिया का इकॉनॉमिक हब है। यह हमला दो महीने पहले दमिश्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बमबारी के बाद किया गया है।


feature-top