कानपुर के 'अरबपति' व्यापारी पीयूष जैन को मिली ज़मानत, पिछले साल छापे में मिले थे करोड़ों रुपए

feature-top

इलाहाबाद ने गुरुवार को कानपुर के व्यापारी पीयूष जैन को जमानत दे दी है. जैन के घर पर पिछले साल केंद्रीय एजेंसियों ने छापा मारकर 200 करोड़ रुपये की नकदी और 23 किलोग्राम सोना बरामद किया था।

उत्तर प्रदेश चुनाव से ठीक पहले हुई इस गिरफ़्तारी ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया था. क्योंकि बीजेपी जैन को समाजवादी पार्टी का क़रीबी बता रही थी. वहीं, विपक्षी दल उन्हें बीजेपी का क़रीबी बता रही थी।

 , जस्टिस सुभाष विद्यार्थी ने जैन की ओर से दस लाख रुपये का निजी बॉन्ड और इतनी ही राशि के दो मुचलकों जमा कराए जाने के बाद उन्हें ज़मानत दी।

पीयूष जैन को साल 2021 की 26 दिसंबर में जीएसटी (इंटेलिजेंस) के महानिदेशक ने कर चोरी के आरोप में गिरफ़्तार किया था।

अदालत ने कहा है कि जैन सुनवाई के दौरान किसी गवाह को प्रभावित या सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे. वह नियत तारीख़ को ट्रायल कोर्ट के समक्ष पेश होंगे जब तक उनको खुद पेश न होने की छूट न मिले. ऐसी छूट मिलने की स्थिति में उनके वकील उनकी ओर से कोर्ट में पेश होंगे।


feature-top