नौसेना में आज शामिल हो जाएगा 'स्वदेशी' विक्रांत, पीएम मोदी करेंगे कमीशन

feature-top

भारत में बना देश का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत (आईएसी) विक्रांत आज शुक्रवार को भारतीय नौसेना का अंग बन जाएगा. इसके साथ ही इस जहाज के आगे ‘आईएनएस’ शब्द जुड़ जाएगा.

इंडियन नेवी के जनसंपर्क इकाई के आधिकारिक ट्विटर से किए गए एक ट्वीट में विक्रांत की कमीशनिंग का स्वागत करते हुए लिखा है, ‘लीजेंड इज़ बैक.’’

इस ट्वीट में बताया गया है कि आईएसी विक्रांत के शामिल होने और फिर से अवतरण होने से रक्षा तैयारियों को मज़बूती मिलेगी और यह 1971 युद्ध के हमारे वीरों को एक उचित श्रद्धांजलि भी होगी.


feature-top
feature-top