मरवाही में धान की फसल को लगा रोग, किसानों को नुकसान होना तय

feature-top

सरकारी और उन्नत किस्म के धान में अब बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. बंकी, तनाछेदक, सूखा रोग से है. महंगे धान बीज खरीदने के बात अब किसान खेतों में महंगे कीटनाशक छिड़कने को मजबूर है. इसके बावजूद उत्पादन में 25 से 50% तक की कमी से किसान सश भी हैं. वहीं कृषि विभाग बीमारियों की वजह लगातार हुई. बारिश एवं रासायनिक उर्वरकों के गलत या अधिक इस्तेमाल को बता रहे हैं. खेती को लाभ का धंधा बनाने का प्रयास राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से लगातार किया जा रहा है. इसके लिए उन्नत किस्म के बीजों के साथ-साथ वर्मी कंपोस्ट को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं.किसान भी सरकारी दावों के अनुरूप अधिक उत्पादन के साथ-साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता से युक्त उन्नत किस्म के सरकारी धान बीजों का क्रय सहकारी समिति एवं मान्यता प्राप्त कृषि दुकानों से करता है. ताकि अच्छा उत्पादन के साथ-साथ बीमारियों का प्रकोप कम हो


feature-top