तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम ज़मानत

feature-top

सुप्रीम कोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को अंतरिम ज़मानत दे दी है. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित की अगुआई वाली खंडपीठ ने ये फैसला सुनाया है. इस खंडपीठ में जस्टिस यूयू ललित के अलावा जस्टिस एस रवींद्र भट्ट और सुधांशु धूलिया भी हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ को ट्रायल कोर्ट में में अपना पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए कहा है. इसके साथ ही उन्हें जांच एजेंसियों के साथ मामले में सहयोग करने के लिए भी कहा गया है.

तीस्ता सीतलवाड़ की ओर से अदालत में पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने एक दिन पहले यानी 1 सितंबर को कोर्ट में कहा था कि उनके ख़िलाफ़ कोई मामला नहीं है.


feature-top