रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में फायरिंग, गोली लगने से चार घायल

feature-top

हरियाणा के रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में शनिवार शाम को पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में गोलियां चलीं। इसमें एक पक्ष के हरियाणा पुलिस के जवान, छात्र नेता सहित चार लोग गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में लाया गया। जहां से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घायलों में हरियाणा पुलिस का जवान गांव आसन निवासी कुलदीप, छात्र नेता एवं पीएचडी छात्र गांव आसन निवासी सुशील हुड्‌डा उर्फ छोटा, गांव दुबलधन निवासी विदित व गांव खेड़ी आसरा निवासी हर्ष शामिल हैं।। वारदात से करीब एक घंटे पहले एमडीयू में राज्यपाल का कार्यक्रम था। हरियाणा के राज्यपाल एवं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर (एफडीसी) का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जिसके चलते काफी पुलिस फोर्स को भी एमडीयू में तैनात किया गया था। इसके बावजूद भी यह वारदात हो गई।्


feature-top