सात सितम्बर को ऐसे शुरू होगी यात्रा

feature-top
कुमारी शैलजा ने जो कार्यक्रम बताया है उसके मुताबिक, 7 सितम्बर को सुबह 7 बजे तमिलनाडु के श्री पेरुंबदुर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। राहुल गांधी दोपहर 3 से 4 बजे तक बीच तिरुवल्लुवर स्मारक, विवेकानंद स्मारक और कामराज स्मारक पर जाकर पुष्पांजली अर्पित करेंगे। चार बजे वहां महात्मा गांधी मंडपम में एक प्रार्थना सभा आयोजित होगी। यहीं पर राहुल गांधी को राष्ट्रीय ध्वज दिया जाएगा। यहां से बीच रोड तक पदयात्रा कर एक प्रतीकात्मक शुरुआत हो जाएगी। बीच रोड पर शाम को एक जनसभा भी होनी है। 8 सितम्बर को सुबह 7 बजे कन्या कुमारी के विवेकानंद इंस्टीस्च्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक के मैदान से यह पदयात्रा वास्तविक रूप से शुरू होगी।
feature-top