काबुल में रूस के दूतावास के बाहर हुए आत्मघाती बम धमाके में कई। हताहत

feature-top

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को रुसी दूतावास के बाहर हुए आत्मघाती बम धमाके में रूस के दो राजनयिकों सहित कई लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों के घायल होने की भी ख़बर है.

रूस के विदेश मंत्रालय का हवाला देते हुए समाचार एजेंसी राॅयटर्स ने बताया है कि इस हमले में रूस के दो नागरिकों की मौत हो गई है. मरने वालों में रूस के एक राजनयिक और रूसी दूतावास के एक सुरक्षा गार्ड हैं.

वहीं तालिबान पुलिस के मौलवी साबर ने बताया है कि एक आत्मघाती हमलावर ने रूस के दूतावास के गेट के बाहर ख़ुद को उड़ा लिया.।।।। उसने यह भी बताया है कि हमलावर के गेट पर पहुंचने से पहले सुरक्षा गार्डों ने उसे गोली मार दी.।।। यह धमाका तब हुआ जब रूसी दूतावास के बाहर रूस का वीज़ा चाहने वाले लाइन में लगे थे.

बताया जा रहा है कि यह धमाका उस समय हुआ जब लोगों के नाम का एलान करने के लिए एक राजनयिक दूतावास से बाहर आए.

फ़िलहाल विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है. खबरों के मुताबिक तालिबान सुरक्षा बलों ने घटना वाले इलाके की घेराबंदी कर दी है.

सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें प्रकाशित हुई हैं, उसमें इस धमाके के कारण उठ रहा धुंआ दारलामन रोड के किनारे देखा जा सकता है.


feature-top