बीजेपी के दिखावे और असलियत में फ़र्क -राहूल गांधी

feature-top

कांग्रेस की बीजेपी से लड़ाई को किसी पार्टी के खि़लाफ़ लड़ाई न मानते हुए उन्होंने इसे विचारधारा की लड़ाई बताया है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे समझते हैं कि पिछले 25 साल से आप क्या सह रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी, आरएसएस और नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल जी की पूरी दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति बनाई. अच्छी बात है. लेकिन सरदार पटेल थे कौन उन्होंने किनसे लड़ाई लड़ी और क्यों लड़े सरदार पटेल एक व्यक्ति नहीं थे.''

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘‘वे गुजरात और हिंदुस्तान के किसानों की आवाज़ थे. मतलब जो भी उनके मुंह से निकलता था, वो गुजरात और हिंदुस्तान के किसानों के हित के लिए निकलता था. उन्होंने गुजरात में लोकतंत्र की संस्थाओं को भी खड़ा करने में योगदान दिया.’

उन्होंने बीजेपी पर एक ओर उनकी मूर्ति बनाने, वहीं दूसरी ओर उनके मूल्यों और सोच के खि़लाफ़ काम कररने का आरोप लगाया है.

गांधी ने बीजेपी पर एक ओर सरदार पटेल का समर्थक होने का ढोंग रचने, वहीं दूसरी ओर उद्योगपतियों का कर्ज़ माफ़ करने का दावा किया है.

उन्होंने बीजेपी पर लोकतांत्रिक संस्थाओं के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया है.


feature-top