आज शाम राजधानी पहुंचेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, समन्वय समिति की बैठक में होंगे शामिल

feature-top

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय समिति की बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय संघ सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आज शाम रायपुर आएंगे। समन्वय समिति की बैठक रायपुर में 10, 11 और 12 सितंबर को होगी। इसके पहले 7 , 8 और 9 सितम्बर को RSS की टोली प्रमुख की बैठक होगी।

इसमें मोहन भागवत और RSS के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में समन्वय समिति की बैठक के एजेंडों के साथ मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय किया जाएगा। आज मोहन भागवत के रायपुर पहुंचने के बाद भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेता भी उनसे मेल मुलाकात के लिए आ सकते हैं।

 

इस दौरान छत्तीसगढ़ की राजनीति और भाजपा की मिशन 2023 की तैयारी पर चर्चा होगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि मोहन भागवत के आने के बाद उनसे मुलाकात के लिए समय लिया जाएगा समय मिलने पर मुलाकात की जाएगी ।


feature-top