महज थाली-कटोरी की चोरी के शक में पीट-पीटकर युवक की हत्या, 4 गिरफ्तार

feature-top

जशपुर जिले का कांसाबेल थाना अन्तर्गत बटईकेला गांव में चोरी के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। हद तो तब हो गई कि युवक पर थाली और कटोरी चोरी करने का शक था। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है। वहीं पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच की जा रही है।

मृतक युवक रोहित पर उसके पड़ोस में रहने वाले संभू ने दो थाली और दो कटोरी की चोरी करने की शंका की थी। इसी बात को लेकर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने रोहित की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी थी। चोरी का आरोप से इनकार करने पर चार युवकों ने लाठी डंडे से मारपीट की घटना को अंजाम दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मामले की सूचना जब कांसाबेल थाना पुलिस को दी गई तो सूचना मिलते ही जांच टीम घटनास्थल पर पहुँच कर जांच मामले की जांच की। कांसाबेल थाना प्रभारी एस.आर. भगत ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर बटईकेला गांव के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कांसाबेल पुलिस ने हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


feature-top