पेंड्रा के किसानों को नहीं मिल रहा घाघरा जलाशय का पानी

feature-top

जल संसाधन विभाग द्वारा सोनभद्र नदी पर बनाए गए घाघरा जलाशय एवं नहर निर्माण के 18 साल पूरे हो गए हैं. लेकिन सालों बाद भी आज तक आधा दर्जन से अधिक गांवों में नहरों में बांध का पानी नहीं पहुंच सका है. नहर एवं सिंचाई की यह पूरी योजना ग्रामीणों के लिए फायदेमंद साबित नहीं हो रही है. वहीं जल संसाधन विभाग के जवाबदार लोग शीघ्र ही सभी संबंधित गांवों में पानी पहुंचा देने का दावा कर रहे हैं.

प्रशासनिक उदासीनता की भेंट चढ़ी योजना: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में प्रशासन की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. पेंड्रा से निकलने वाली सोनभद्र नदी पर बने बड़े बांध घाघरा जलाशय के निर्माण के लगभग 18 साल पूरे हो गये हैं. इसके बाद भी पेंड्रा ब्लॉक के आधा दर्जन से अधिक गांवों में गुजरने वाली नहरों में बांद का पानी नहीं पहुंच सका है. ग्रामीण किसानों के खेतों के बीच से नहरें गुजरी तो हैं, पर सिर्फ देखने के लिए. इन नेहरों का लाभ ग्रामीणों 18 सालों में कभी नहीं मिला.


feature-top