घर बैठे होगा कॉर्निया के मरीजों का इलाज, एम्स तैयार कर रहा एप, कोरोना काम में अचानक बढ़े थे केस

feature-top

कॉर्निया की समस्या से परेशान मरीजों को अस्पताल के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ऐसे मरीजों को घर बैठे इलाज देने के लिए एप तैयार कर रहा है। इस एप की मदद से मरीजों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी।।। दरअसल कोरोना महामारी के दौरान कॉर्निया खराब होने के मामलों में इजाफा दर्ज हुआ है। इस दौरान मरीज या तो समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाए या फिर कॉर्निया ट्रांसप्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए। ऐसे मरीजों के लिए एम्स ने घर बैठे कॉर्निया के मरीजों का इलाज करने का फैसला किया है। यह सुविधा जल्द एप के माध्यम से मिलेगी।

बता दें कि कोरोना के मामले घटने के बाद कॉर्निया ट्रांसप्लांट में धीरे-धीरे एम्स में बढ़ रहा है। एम्स में राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले दान में मिले कॉर्निया का इस्तेमाल ज्यादा है। इस संबंध में डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेत्रविज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. जेएस तितियाल ने कहा कि मरीजों की कॉर्निया के मरीजों की ट्रैकिंग और उनके फॉलोअप के लिए यह एप बना रहे हैं। इसे इस प्रकार बनाया जा रहा है कि मरीज आसानी से अपनी आंखों की फोटो लेकर अपलोड कर सकता है, जिसे एम्स के नेत्र चिकित्सक सलाह दे सकते हैं।


feature-top