यूक्रेनी बलों ने रूसी सेना से छुड़ाया 400 वर्ग किमी इलाका, बालाक्लेइया पर किया नियंत्रण

feature-top

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के लिए दो अच्छी खबरें हैं। एक तो यूक्रेनी बलों ने पूर्व में कई अहम इलाके रूसी कब्जे से मुक्त करा लिए हैं। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री बड़े सैन्य पैकेज की खबर लेकर कीव पहुंचे हैं। जेलेंस्की ने दावा किया, यूक्रेनी बलों ने खारकीव में कई बड़े कस्बों व शहरों को वापस हासिल कर लिया है। कुछ विश्लेषकों के मुताबिक, यूक्रेन 400 वर्ग किमी इलाका वापस पा चुका है।

कीव पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बताया कि अमेरिका रूसी आक्रामकता के खिलाफ यूक्रेन सहित रूस के संभावित शिकार 18 देशों को 2 अरब डॉलर की सैन्य सहायता देगा, इसमें से करीब आधी रकम सीधे तौर पर यूक्रेन को मिलेगी।

।्इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वार (आईएसडब्ल्यू) के मुताबिक यूक्रेनी बलों ने खारकीव में रूसी सेना को करीब 20 किमी तक पीछे धकेल दिया। रूसी सैन्य विशेषज्ञों के अपुष्ट सोशल मीडिया अकाउंटों से पता चलता है कि बालाक्लेइया में रूस को काफी नुकसान हुआ है।


feature-top