रायपुर में आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक शुरू

feature-top

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक शनिवार को रायपुर में शुरू हुई. बैठक जैनम मानस भवन में सुबह 9 बजे शुरू हुई. इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा शामिल हुए. भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, वनवासी कल्याण आश्रम और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित आरएसएस से प्रेरित 36 संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद हैं.

इस बैठक में देशभर के 36 अनुषांगिक संगठन इस बैठक में शामिल होंगी. बैठक में पर्यावरण मुद्दा से लेकर राष्ट्र पुनः निर्माण पर चर्चा होगी. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि ''राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित समाज जीवन के क्षेत्रों में कार्यरत विविध संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की समन्वय बैठक 10 से 12 सितंबर 2022 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगी. यह अखिल भारतीय स्तर की व्यापक समन्वय बैठक प्रतिवर्ष एक बार आयोजित होती है.


feature-top