एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज:10 साल बाद पाकिस्तान के पास चैंपियन बनने का मौका

feature-top

आज एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा। इस महामुकाबले के बाद एशिया को नया चैंपियन मिल जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में 5 बार की चैंपियन श्रीलंका और 2 बार की विजेता पाकिस्तान आमने-सामनें होंगे। यहां पाकिस्तान के पास 10 साल बाद विजेता बनने का मौका होगा। जबकि श्रीलंका 8 साल बाद खिताब चूमना चाहेगा।

टॉप ऑर्डर पर रहेंगी नजरें फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर पर फैंस की नजरें होंगी। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान अच्छा कर रहे हैं। वहीं, कप्तान बाबर आजम भी पिछले मैच में रंग में नजर आए। बाबर ने 30 रनों की पारी खेली। जबकि श्रीलंका के ओपनर पथुम निसंका (55) ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जमाया था। पाकिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी देखने लयाक होगा। साथ ही पिछले मुकाबले के मैन ऑफ द मैच रहे वनिन्दु हसरंगा पर निगाहें होंगी। हसरंगा ने 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। साथ ही 2 कैच पकड़े थे।

प्लेइंग इलेवन पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, हैदर अली, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसनैन, हारिस रऊफ, नसीम शाह।

श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिता फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।


feature-top