पेट्रोल किस देश में सबसे सस्ता और कहां है सबसे महंगा

feature-top

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दुनिया के कई देशों में पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ गए हैं. लेकिन किसी देश में पेट्रोल-डीज़ल महंगा है या नहीं, ये वहां के लोगों की परचेज़िंग पावर पर निर्भर करता है।

मिसाल के तौर पर अगर स्विट्ज़रलैंड में पेट्रोल की कीमतें सरसरी तौर पर भले ही 'बहुत ज़्यादा' लग रही हों लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है.

दरअसल स्विट्ज़रलैंड में लोगों की संपत्ति का जो स्तर है उसकी तुलना में ये ज़्यादा महंगा नहीं है, जितना लग रहा है.

हॉन्गकॉन्ग में पेट्रोल की कीमतें सबसे ज़्यादा हैं. यहां प्रति लीटर पेट्रोल 2.98 डॉलर पर बिक रहा है.

एक गैलन पेट्रोल 11.28 डॉलर का है. लेकिन 'गैसोलीन अफोर्डेबिलिटी रैंकिंग' के मुताबिक यहां के लोगों के जीवनस्तर को देखते हुए पेट्रोल यहां सबसे महंगा नहीं है.

ये रैंकिंग 'ग्लोबल पेट्रोल प्राइसेज़' की ओर से तैयार की गई है. ये एक एनर्जी डेटा कलेक्शन और एनालिसिस प्रोजेक्ट है


feature-top