पाकिस्तान को 23 रन से हराकर श्रीलंका बना एशिया का चैंपियन

feature-top

श्रीलंका ने रविवार को एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया और एशिया की चैंपियन बन गई. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तानी टीम आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर 147 रन पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप का ये खिताब अपने नाम किया है. श्रीलंकाई गेंदबाजी की वजह से मोहम्मद रिजवान की 49 गेंद में 55 रन की पारी पर पानी फिर गया. प्रमोद मदुशन (4 विकेट) और वनिन्दु हसरंगा (3 विकेट) ने शानदार काम किया. चमिका करुणारत्ने ने दो विकेट चटकाए. श्रीलंका ने साल 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और अब 2022 में एशिया कर की ट्रॉफी जीती है. सुपर 4 स्टेज के मैच (PAK vs SL) में भी श्रीलंका ने पाकिस्तान पर जीत हासिल की थी और फाइनल में भी उन्हें हराया है. इस पूरे टूर्नामेंट में श्रीलंका को सिर्फ एक मैच में हार मिली. इससे पहले, श्रीलंका ने 20 ओवर में 170/6 का स्कोर खड़ा किया था. भानुका राजपक्षा ने 45 गेंदों में नाबाद 71 रन की शानदार पारी खेली, जबकि वनिन्दु हसरंगा ने 36 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने तीन विकेट चटकाए. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.


feature-top