बीएएमएस प्रकरण: एसटीएफ के रडार पर विश्वविद्यालय के कर्चमारी-अधिकारी, छात्रनेता की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश

feature-top

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कॉपी बदलने के मामले में फरार छात्र नेता राहुल पाराशर अभी तक गिरफ्त में नहीं आ सका है। एसटीएफ को मामले में छात्र नेता के साथ ही 40 से अधिक लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली हैं। इनमें एजेंट के साथ 20 कर्मचारी और अधिकारी भी हैं। टीम अब एक-एक करके सभी से पूछताछ करेगी। साक्ष्य मिलने पर गिरफ्तारी की जाएगी।

बीएएमएस की परीक्षा में कॉपी बदलने का मामला 27 अगस्त को सामने आया था। थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने टेंपो चालक देवेंद्र और डॉ. अतुल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा। एजेंसी के कार्यालय में रखी 100 कॉपियों की जांच में एक कॉलेज के 14 छात्रों की कॉपियों की लिखावट अलग-अलग मिली। इस पर पुलिस ने एक और मुकदमा लिखा।


feature-top