कुंजेमुरा में मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं की हैं

feature-top

* ग्राम तमनार से उरबा होते हुए लैलूंगा तक 28 किमी सड़क का निर्माण होगा।

* ग्राम तमनार में नवीन ग्रामीण जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोलेंगे।

* ग्राम तमनार में उप कोषालय खोला जाएगा।

* शासकीय कला विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय तमनार में पोस्ट ग्रेजुएट यानी पी.जी. कक्षाएं शुरू करवाई जाएंगी।

* ग्राम सराईपाली में उप तहसील कार्यालय खोला जायेगा। * ग्राम धौराभाठा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु नवीन भवन का निर्माण करवाया जाएगा।

* ग्राम हमीरपुर से बरकछार से बंजारी अड़बहाल तक कुल 19 किमी नई सडक का निर्माण करवाया जाएगा।

* ग्राम गोढ़ी में समूह नल जल योजना की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

* शासकीय कन्या प्राथमिक शाला लैलूंगा का नामकरण सेठ जयदयाल सिंघानिया के नाम पर किया जाएगा।

* ग्राम कुंजेमुरा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल खोला जाएगा।

* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार का नामकरण स्वर्गीय. जयलाल चौधरी के नाम पर करने की घोषणा।

* रेंगारबहरी से घरघोड़ा सीमा तक 1.5 किलोमीटर सड़क निर्माण।

* पेलमा के मड़ियाकछार तक 6 किलोमीटर सड़क निर्माण।


feature-top