Nepal: चीनी नेता ली झांशु ने की ओली, प्रचंड से वार्ता, दोनों देशों के बीच हुए छह समझौते

feature-top

चीन में संसद प्रमुख और राजनीतिक पदानुक्रम में देश के तीसरे नंबर के नेता ली झांशु ने मंगलवार को नेपाल के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। झांशु ने खासतौर पर पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पुष्प कमल दहल प्रचंड से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों व आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की। ली-ओली वार्ता में अश्ट लक्ष्मी शाक्य, सुभाष नेमवांग और राजन भट्टाराई भी मौजूद रहे। जबकि प्रचंड के साथ कृष्ण बहादुर महारा, देव गुरुंग भी मौजूद थे। ली और नेपाली स्पीकर सपकोटा में अंतर-संसदीय सहयोग पर एमओयू भी साइन किया गया। 

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की अक्तूबर में होने वाली 20वीं कांग्रेस और नेपाल में नवंबर में होने वाले आम व प्रादेशिक चुनाव से पहले राष्ट्रपति शी के करीबी चीनी अधिकारी ली झानसू सोमवार को नेपाल के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे। चीन के नेतृत्व में ली तीसरे स्थान पर हैं। मार्च में विदेश मंत्री वांग यी ने नेपाल यात्रा की थी।


feature-top