ये पदयात्रा नहीं, परिवार यात्रा है'...:रामविचार नेताम

feature-top

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर देशभर में बीजेपी के नेता तंज कस रहे हैं। अब छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता रामविचार नेताम ने कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि, बहुत से नेताओं का सेहत बिगड़ रहा है। इसके लिए पद यात्रा जरूरी है। लेकिन ये पदयात्रा नहीं, परिवार यात्रा है। परिवार को संभालना है, पार्टी को कैसे बचाना है। इसके लिए कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है।

अंबिकापुर जाते समय कुछ देर के लिए प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता रामविचार नेताम बिलासपुर में छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जाति के आधार पर राजनीति नहीं है। आदिवासी मुख्यमंत्री का होना या नहीं होना कोई मुद्दा नहीं है।


feature-top