- Home
- टॉप न्यूज़
- बिलासपुर
- आधारशिला विद्या मंदिर के छात्रों ने JEE और NEET परीक्षा में फहराया परचम, चेयरमैन ने की उज्जवल भविष्य की कामना
आधारशिला विद्या मंदिर के छात्रों ने JEE और NEET परीक्षा में फहराया परचम, चेयरमैन ने की उज्जवल भविष्य की कामना
आधारशिला विद्या मंदिर विद्यालयके छात्रों ने जेईई और नीट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। जेईई ने सफलता प्राप्त करके विद्यालय की छात्रा वंशिका पांडेय ने ओवर ऑल 3566 रैंक हासिल कर अपना स्थान सुनिश्चित किया। वहीं विद्यालय परिवार की दो छात्रों चित्रलेखा 5574 रैंक एससी कैटीगिरी से और सुयश सोनी ने ओबीसी कैटगिरी रैंक 24024 से नीट में सफलता हासिल की है। तीनों ही छात्र विद्यालय के मेधावी छात्र रहे हैं।
इन्होंने अपना अध्ययन विद्यालय से ही पूरी किया है। ये छात्र पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय की ओर से आयोजित सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। विद्यालय की ओर से छात्रों के नीट एवं जेईई की तैयारी के लिए विशेष रुप से ध्यान दिया जाता है।
छात्रा चित्रलेखा ने विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा ही संपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त किया ग्रामीण परिवेश में रहकर भी उसने बिना किसी कोचिंग के नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है। विद्यालय के चेयरमैन डॉ अजय श्रीवास्तव शैक्षणिक निर्देशक एसके जनस्वामी एवं प्राचार्या.आर मधुलिका ने तीनों छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS