क्या सौरव गांगुली और जय शाह बने रहेंगे BCCI के अध्यक्ष और सचिव? सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये बड़ा फैसला

feature-top

सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि कि BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के कार्यकाल को आगे बढ़ाने को लेकर अहम फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को BCCI को अपने संविधान में संशोधन करने की अनुमति दे दी है। अब इस फैसले के बाद 2019 में बीसीसीआई के पदाधिकारी बने गांगुली और शाह 2025 तक अपने पद पर बने रह सकते हैं।

कोर्ट के आदेश पर बना था नया संविधान साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग में हुए भ्रष्टाचार को आधार बनाते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। मामले को सुनते हुए कोर्ट ने माना था कि क्रिकेट बोर्ड में बड़े पैमाने पर सुधार की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आर एम लोढ़ा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था। लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के आधार पर कोर्ट ने बीसीसीआई को संविधान बनाने के लिए कहा। साल 2018 में लागू हुए इसी संविधान के कुछ बिंदुओं को लेकर क्रिकेट बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

 


feature-top