वाणिज्यिक कोयला खान नीलामी: वेदांता ओड़िशा में दो कोयला ब्लॉक के लिये सबसे बड़ी बोलीदता

feature-top

वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के दूसरे दिन वेदांता लि. ओड़िशा में दो कोयला खानों के लिये सबसे बड़ी बोलीदाता के रूप में उभरी है।

सरकार ने मंगलवार और बुधवार को वाणिज्यिक कोयला खान नीलामी के तहत 10 खदानों को बिक्री के लिये रखा है।

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘ई-नीलामी के दूसरे दिन बुधवार को नीलामी के लिये दो खदानों को रखा गया। दोनों कोयला खदानें एमएमडीआर (खान और खनिज विकास एवं विनियमन) के अंतर्गत आने वाले खाने हैं।


feature-top