- Home
- टॉप न्यूज़
- अन्य
- अब जेल की सलाखों में कटेगी पूर्व विधायक की जिंदगी
अब जेल की सलाखों में कटेगी पूर्व विधायक की जिंदगी
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की विशेष एमपी/एमएलए अदालत ने हत्या के करीब 24 साल पुराने एक मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक अभय नारायण पटेल समेत चार अभियुक्तों को बुधवार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनायी।
सहायक शासकीय अधिवक्ता दीपक मिश्रा ने बताया कि एमपी/एमएलए अदालत के न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा (तृतीय) ने सगड़ी क्षेत्र से पूर्व सपा विधायक अभय नारायण पटेल तथा तीन अन्य अभियुक्तों लाल बहादुर, लाल बिहारी और हरेंद्र को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास तथा 20-20 हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई।
Former SP MLA to Jail : अभियोजन पक्ष के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के उर्दिहा नई बस्ती कोलवा के रहने वाले राम नयन सिंह के भाई संतराज को सरकारी गल्ले की दुकान आवंटित हुई थी। इससे पहले यह अभय नारायण पटेल को आवंटित था।
अभियोजन पक्ष ने बताया कि इस बात से पटेल रंजिश रखते थे और 22 अक्टूबर 1998 की शाम को संतराज चांदपट्टी क्षेत्र से अपने घर आ रहा था, तभी रास्ते में अभय नारायण पटेल, लाल बिहारी सिंह, लाल बहादुर सिंह और हरेंद्र ने संतराज को रोक लिया तथा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS